गोरखपुर, नवम्बर 11 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि पिछले साल 10 नवंबर को जितनी डीएपी और एनपीके गोरखपुर समेत सूबे के 75 जनपदों में उपलब्ध थी, उसका दोगुना आज जनपदों में उपलब्ध है। लेकिन उसके बाद भी हम किसानों में वितरण नहीं करा पा रहे हैं तो हमारी अकर्मण्यता है। उन्होंने डीएम और सीडीओ से कहा कि अपनी कार्यशैली की समीक्षा करें और तत्काल सुधार करें अन्यथा बाहर किए जाएंगे। वहीं, धान खरीद की धीमी प्रगति पर गोरखपुर और आजमगढ़ मण्डल के संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त की। सोमवार को हुई संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में अनुपस्थित दोनों अधिकारियों के खिलाफ मंच से ही कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। एनेक्सी भवन में आजमगढ़, गोरखपुर और बस्ती मंडल की रबी उत्पादकता गोष्ठी में कृषि मंत्री ...