देवघर, मार्च 2 -- देवघर कार्यालय संवाददाता महाशिवरात्रि व शिव बारात के सफल संचालन को लेकर महाशिवरात्रि महोत्सव- 2025 सम्मान समारोह का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, अधिकारियों सहित कर्मियों को सम्मानित किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से महाशिवरात्रि व शिव बारात का सफलतापूर्वक आयोजन कराया जा सका। उन्होंने कहा कि सभी ने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वाहन पूरी तत्परता से किया है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम है। महाशिवरात्री महोत्सव में जिले ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इसके अलावे उन्होंने कहा कि मेला के दौरान अधिकारियों, दं...