पिथौरागढ़, जून 14 -- उत्तराखंड एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल रोहन आनन्द, सेना मेडल ने 80वीं उत्तराखंड वाहिनी का निरीक्षण किया। शनिवार को अपर महानिदेशक मेजर जनरल के यहां पहुंचने पर ग्रुप कमांडर नैनीताल कमोडोर बीआर सिंह, कमांडिंग ऑफिसर बीएस तड़ागी ने उनका स्वागत किया। कैडट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बाद में अपर महानिदेशक मेजर जनरल ने बटालियन के प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 की समस्त गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही बीते दिनों आयोजित अन्तर्निदेशालयी स्पोर्ट्स शूटिंग चैंपियनशिप के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि बटालियन की गतिविधियों से जाहिर है कि यहां के सीओ, अधिकारी, कर्मचारी व कैडट्स एनसीसी के प्रति समर्पित और संजीदा हैं। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि बटालियन के निरीक्षण से पूर्व अपर महानिदेशक मेजर जनरल ने अ...