श्रावस्ती, सितम्बर 5 -- श्रावस्ती, संवाददाता। बारावफात को लेकर शुक्रवार को प्रशासन व पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट रहा। डीएम व एसपी व अन्य अधिकारी पूरा दिन भ्रमणशील रहकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। संवेदनशील क्षेत्र में पैदल गश्त कर ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी गई। बारावफात के मौके पर जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को डीएम अजय कुमार द्विवेदी,पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने शुक्रवार को कस्बा भिनगा में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी भिनगा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। अधिकारियों ने आमजन से अपील की कि वे बारावफात को शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्...