गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- गाजियाबाद। किसानों की शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कृषि विभाग को लक्ष्य मिला है। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी जुट गए हैं। फार्मर रजिस्ट्री न होने से किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। फार्मर रजिस्ट्री कराने के बाद ही कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को मिलेगा। किसानों के लिए फसल बीमा, कृषि यंत्र वितरण, खाद और बीज वितरण के साथ-साथ पीएम किसान योजना का लाभ भी दिया जाता है। जिले में 62 प्रतिशत ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई थीं, जिसको देखते हुए जनपद में अभियान शुरू किया गया। कृषि उपनिदेशक राम जतन ने बताया कि जिले में 61 हजार किसानों में से 39 हजार 700 की फार्मर रजिस्ट्री हो सकी है। शासन से विभाग को अप्रैल में सभी किसानों की रजिस्ट्री कराने के आदेश प्राप्त हुए थे। उन्होंने बता...