बोकारो, सितम्बर 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सोमवार को उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने निर्देश दिया है कि आगामी शनिवार को सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित प्रखंडों के अंचल व प्रखंड कार्यालयों का निरीक्षण करेंगे। उपायुक्त ने कहा कि इस निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना तथा आमजन को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता की जांच करना है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारी विशेष रूप से राजस्व कार्य, अंचल कार्यालयों की कार्यप्रणाली एवं लंबित मामलों की स्थिति, प्रखंड स्तर पर संचालित विकास योजनाओं की प्रगति, कार्यालयों में उपस्थिती, सभी अभिलेखों की संधारण स्थिति व स्वच्छता जांच करेंगे। डीडीसी ने कहा कि निरीक्षण प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से सोमवार को जिला कार्यालय को उपलब्ध कराना होगा,...