बिजनौर, फरवरी 15 -- सांसद नगीना चंद्रशेखर एडवोकेट ने जन कल्याण योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धन और असहाय लोगों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूर्ण गुणवत्ता के साथ लाभ पहुंचाने के लिए एक माह में कम से कम जनता दरबार का आयोजन करें। लोकसभा बिजनौर सांसद चंदन चौहान ने कोतवाली बिजनौर मार्ग तथा बैराज रोड के क्षतिग्रस्त होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि बैराज रोड को गड्ढा मुक्त कराए तथा बिजनौर कोतवाली मार्ग को प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्रीय विद्यालय पर जल्द से जल्द काम शुरू होना चाहिए। विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगीना सांसद ने मुख्य चिकित्स...