सिमडेगा, मई 23 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिसूचित सुरक्षा स्थलों की समीक्षा बैठक की। बैठक में बाल संरक्षण गृह की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। डीसी ने संरक्षण गृह की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वर्तमान व्यवस्था का निरीक्षण किया और इसे और अधिक सुदृढ़ करने हेतु कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा, शिक्षा और मानसिक विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। डीसी ने कहा कि बाल संरक्षण गृह में रह रहे बच्चों को नियमित रूप से पढ़ाई और योग में सम्मिलित किया जाना चा...