संभल, जून 18 -- योग सप्ताह के तहत डीपीआरओ उपेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट के निकट मां भगवंतपुरवाली देवी मंदिर पार्क में योग का आयोजन किया गया। इसमें अधिकारियों समेत कर्मचारियों व आम लोगों ने स्वच्छता योग किया। योग प्रशिक्षक जितेंद्र चौहान ने अधिकारियों समेत सफाई कर्मचारियों, खण्ड प्रेरकों, कंप्यूटर ऑपरेटरों को भुजंगासन, पवनमुक्तासन, प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, सुखासन, अनुलोम विलोम, शीतला प्राणायाम आदि का योगाभ्यास कराया। डीपीआरओ ने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगाभ्यास जरूरी है। इस दौरान डीआईओ बृजेश कुमार व एडीपीआरओ चेतेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...