सासाराम, मई 9 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। प्रखंड क्षेत्र की उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हुरका में शुक्रवार को तिथि भोज का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कार्यक्रम पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के शुरुआत में बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत-संगीत पेश किये गए। जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। बाद में बच्चों के साथ मुख्य अतिथि और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व शिक्षकों ने भोज किया l प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि हुरका उच्च विद्यालय में शुक्रवार को तिथि भोज किया गया, जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर गीत-संगीत पेश किये l कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक मनोज कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...