बिहारशरीफ, जून 12 -- बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों ने बाल श्रम मुक्त राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। बीडीओ जफरूद्दीन ने कहा कि 14 साल से कम आयु के बच्चों से श्रम नहीं करायें। बालकों से श्रम कराना अपराध है। बाल श्रम मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग समुदाय को आगे आना होगा। उन्होंने कर्मियों को बाल श्रम मुक्त राष्ट्र बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। कर्मियों ने बाल श्रम मूक्त राष्ट्र बनाने के लिए पूरी ईमानदारी, संवेदनशीलता व सामाजिक उत्तरदायित्व के साथ कार्य करने तथा अपने पेशेवर जीवन में बाल श्रम नहीं कराने का संकल्प लिया। मौके पर सीओ रामायण कुमार, मोहनवी, रविशंकर प्रसाद, प्रकाश कुमार, गौतम कुमार, सूरज कुमार, धीरज कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...