मधुबनी, अगस्त 9 -- घोघरडीहा, निज संवाददाता। जमीन संबंधित बढ़ते समस्या को देखते हुए सरकार ने समस्या को सुलझाने के लिए अब राजस्व विभाग द्वारा राजस्व महा अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है। जो 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा । जिसमें घर घर जाकर जमाबंदी पंजी का वितरण और हल्का वार शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसमें चार बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया है। पहला है छूटी हुई जमाबंदी, दूसरा जमाबंदी में सुधार जो भी पहले गलती हुई है उसको सुधार किया जाएगा ,तीसरा है नामांतरण दाखिल खारिज और चौथा है बंटवारा दाखिल खारिज जो मृत व्यक्ति है जिनको सरकार का लाभ नहीं मिल पा रहा है उसके लिए जो जमाबंदी रैयत मृत्यु है उनके वंश जो अगर सहमति है तो सभी वंशज बंटवारा या नामकरण दाखिल खारिज के द्वारा उतराधिकारी अपना नाम चढ़ासकते है। इसके लिए अंचल कर्मी घर घर जाकर जमाबंदी पंजी क...