बेगुसराय, जुलाई 2 -- देवना औद्योगिक क्षेत्र, एक संवाददाता। महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत बरौनी रिफाइनरी में स्वच्छता पखवाड़ा मंगलवार को शुरू हुआ। कार्यकारी निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख सत्यप्रकाश ने अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की भी कल्पना सन्निहित थी।रिफाइनरी प्रमुख ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी भी स्वच्छता के लिए पूरी तन्मयता से काम कर रही है। रिफाइनरी परिसर के साथ साथ अपने आसपास के गांवों की स्वच्छता पर भी ध्यान दे रही है। ईडी समेत अधिकारियों व कर्मचारियों ने श्रमदान के जरिये स्वच्छता का संदेश दिया। कार्पोरे...