मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वसं। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने में उदासीनता की शिकायतों पर कार्रवाई की चेतावनी के बाद विशेष अभियान शुरू हो गया है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक बिजली चोरी रोकने को अलग-अलग टीमें काम कर रही हैं। चीफ इंजीनियर एसटीएफ किरण कुमार की सख्ती के बाद सभी कार्यपालक अभियंता इस पर गंभीर हुए हैं। 54 दिन में तीन जिलों में सिर्फ 28 मामलों में एफआईआर की बात सामने आने के बाद सख्त बरती जा रही है। कुढ़नी के चंद्रहट्टी गांव में बिजली विभाग ने छापेमारी कर चोरी का बड़ा मामला पकड़ा है। उपभोक्ता अवधेश कुमार सिंह अपने थ्री-फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बाइपास कर पोल से सीधे तार जोड़ मोटर चला रहा था, जिससे विभाग को लगभग 3,99,394 रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। दूसरे मामले में एक महिला उपभोक्ता ममता देवी के यहां मीटर को बाइपास कर की...