रुडकी, जनवरी 30 -- नन्हेड़ा अन्नतपुर निवासी संदीप त्यागी ने बीडीओ को शिकायत कर बताया कि उनका मनरेगा के तहत जॉब कार्ड बना हुआ है। इस कार्ड के आधार पर कुछ समय पहले उन्होंने अपने गांव के क्षेत्र में मनरेगा में मजदूरी की थी। मजदूरी के दौरान दैनिक मस्टरोल में उनकी प्रतिदिन की एंट्री भी हुई थी। इसके बावजूद अभी तक उनकी मजदूरी नहीं मिली है। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाया कि कई बार कहने के बावजूद उनकी मजदूरी उनके खाते में नहीं डाली जा रही है। इससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मामले में बीडीओ से शिकायत कर उनकी मजदूरी दिलाने की मांग की है। बीडीओ सुमन दत्त कुटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...