रामपुर, सितम्बर 16 -- शाहबाद। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें उन्होंने अधिकारियों पर संरक्षण देकर अवैध काम कराने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग में करोड़ों रुपए का घपला है। वहीं, कई अवैध काम अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहे हैं। चेतावनी दी कि समाधान न होने पर वे आंदोलन करेंगे। सुबह में तमाम किसान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष आकिल खां की अगुवाई में तहसील पहुंचे। कहा कि वन विभाग में पेड़ लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए का घपला है। इसकी जांच कराई जाए। इधर, आरोप है कि प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से शाहबाद से 19 बसें अवैध रूप से दिल्ली के लिए संचालित की जा रही हैं। शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं है। आंवला डिपो से आने वाने पेट्रोल और डीजल के वाहनों से शाह...