मुंगेर, जनवरी 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नए साल के पहले दिन पिकनिक मनाने को लेकर हवेली खड़गपुर झील, भीमबांध, ऋषिकुंड सहित प्रखंड के विभिन्न प्राकृतिक स्थलों पर हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचेंगे। नई शक्ल में हवेली खड़गपुर झील की खूबसूरती और इसकी प्राकृतिक छटाओं के दीदार को लेकर हजारों की संख्या में प्रकृति प्रेमियों के पहुंचने का अनुमान है जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। जगह जगह कुल 6 दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नए साल के पहले दिन झील पहुंचने वाले सैलानियों की सुविधा को लेकर बुधवार को एसडीएम राजीव रौशन, एसडीपीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सीओ जयप्रकाश और बीडीओ प्रियंका कुमारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी झील आदि पिकनिक स्पॉट और सुरक्षा के हालात का जायजा लिया। बुधवार को ल...