बांदा, नवम्बर 23 -- बांदा। संवाददाता पैलानी तहसील अंतर्गत खप्टिहाकला, पिपरहरी, पलरा में एसआईआर मतदाता बनाए जाने को लेकर नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश व खंड विकास अधिकारी तिंदवारी रमेश कुमार ने परमहंस श्रीरणछोड़दास इंटर कॉलेज में पहुंच कर वहां मौजूद बीएलओ से एसआईआर मतदाता बढाए जाने को लेकर जानकारी ली। बताया कि खप्टिहाकला में कुल सात बूथ हैं। मतदाताओं की संख्या 7016 के लगभग है। इस दौरान सचिव दिनेश यादव, शशि पांडे, रामचंद्र निषाद आदि मौजूद रहे। इसी तरह अतर्रा, नरैनी, बबेरू विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों ने निरीक्षण कर अधिक से अधिक मतदाताओं के एआईआर कराने पर जोर दिया। सदर तहसील में सुबह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक गायत्री नगर तिराहा आंबेडकर प्रतिमा के पास सभासद के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ। भाग संख्या 81 से 90 के मतदाताओं ने अपने फार्म भरकर...