बस्ती, अप्रैल 9 -- बस्ती। भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को अधिकारी अत्यंत गम्भीरता से लेते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें, क्योंकि सैनिक देश की सीमाओं पर मुस्तैदी के साथ हमारी और देश की सुरक्षा का काम करते हैं। हम सबका भी दायित्व बनता है कि उनकी समस्याओं को निपटाया जाए। यह बातें डीएम रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभागार में सैनिक कल्याण बंधु की बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुनते हुए दिए। डीएम ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को एक-एक करके सुना तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। भूमि विवाद, रास्ता अवरूद्ध, भूमि पैमाइश, जल निकासी की समस्या का आवेदन-पत्र प्रस्तुत किया गया। डीएम ने संबंधित को निराकरण कराने के लिए निर्देशित किया। सीडीओ सार्थक अग्रवाल, ए...