पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पीलीभीत। विकास भवन के गोमती सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रोशनी यादव की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याएं सुनी गई। किसान दिवस में वर्तमान में एग्रीस्टैक योजना के अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि, कृषि यंत्र एवं पीएम कुसुम (सोलर) पर देय अनुदान एवं लाभ के बारेमें कृषकों को विस्तृत जानकारी दी गई। किसान दिवस में उपस्थित कृषकों ने अवगत कराया कि वर्तमान समय में गेहॅूं की बुवाई चल रही है जिसमें उपयोग हेतु डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाये। जिला कृषि अधिकारी के ने अवगत कराया कि जनपद में डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। कृषक अपनी जोत के अनुसार खाद क्रय कर सकते हैं। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष सतविन्दर सिंह कहलो ने अवगत कराया कि पीलीभ...