नोएडा, जून 21 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। मानसून से पहले जलभराव को रोकने की तैयारियों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने शनिवार को समीक्षा बैठक की। इसमें सिविल, जल-सीवर, जनस्वास्थ्य और बिजली विभाग के अधिकारी थे। बैठक में सभी विभागों के अधिकांश अधिकारियों ने कहा कि जलभराव न हो, इसके लिए जरुरी काम कर लिए गए हैं। कुछ बचे काम भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे। बैठक में प्राधिकरण अधिकारियों ने सीईओ को बताया कि सदरपुर में तालाब के पास कच्ची रोड पर जलभराव की समस्या को देखते हुए सीसी रोड के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। सेक्टर-32 लॉजिक्स मॉल के पास सर्विस रोड पर नाले की सफाई का काम भी जल्द शुरू किया जाएगा। सेक्टर-62 मॉडल टाउन अंडरपास में जलभराव रोकने के लिए अभी जरुरी काम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बिशनपुरा के सामने से...