सीतामढ़ी, जुलाई 18 -- सुप्पी। बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के अधिकारियों की टीम प्रखंड क्षेत्र के जमला गांव के समीप बागमती नदी से हो रहे कटाव स्थल का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया। बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के कार्यपालक अभियंता भास्कर कुमार ने बताया कि टीम में अधीक्षण अभियंता धर्मेन्द्र कुमार, एसी सियाराम पासवान समेत कई विशेषज्ञ टीम के अधिकारी शामिल थे। बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जमला गांव के समीप हों रहें कटाव को देखकर वरिए अधिकारी काफी गंभीर दीखें। मौके पर विकास कुमार यादव, राम दयाल यादव, किशोरी राय, अकलू महतो, प्रमोद साह, सुरेंद्र राय, ठागा राय समेत कई ग्रामीणों द्वारा बागमती कार्य प्रमण्डल विभाग अधिकारियों के समक्ष प्रतिनियुक्त अभिकर्ताओं पर बागमती नदी में जलस्तर में वृद्धि होने की स्थिति में ...