देवरिया, जुलाई 19 -- पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शुक्रवार को जिले के अधिकारियों ने मुसहर बस्तियों का हाल जाना। इस दौरान मुसहरों के आवास और राशन कार्ड समेत कई जरूरी बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित की गई। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय के निर्देश पर उपायुक्त श्रम रोजगार आलोक पांडेय पथरदेवा के आनंदनगर गांव के मुसहर बस्ती, परियोजना निदेशक अनिल कुमार मलवाबर बनरही और जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सुंदरपुर गांव पहुंचे। यहां पर अधिकारियों ने मुसहरों के आधार कार्ड, आवास, शौचालय, पेंशन और राशन कार्ड के बारे में जानकारी ली। साथ ही मुसहर समुदाय को अभी तक मिली सरकारी लाभों के बारे में ब्यौरा एकत्रित किया। अधिकारियों ने कहा कि मुसहरों के उत्थान के लिए सर्वे का काम चल रहा है। उसके आधार पर उनके विकास के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान एपीओ रव...