बरेली, जुलाई 15 -- फोटो संख्या 02 मीरगंज, संवाददाता। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की मीरगंज इकाई के कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी ने मानसून गन्ना की बुआई का शुभारंभ किया। मिल अधिकारियों ने किसानों को बताया मानसून में गन्ना की बुआईै करने से 20 से 25 प्रतिशत अधिक लाभ होगा। धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की मीरगंज चीनी मिल द्वारा गांव परौरा में किसान बलवीर सिंह के खेत व बलूपुरा में वीरेंद्र कुमार के खेत पर आयोजित कार्यक्रम में जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी, मिल उपाध्यक्ष सर्बजीत सैनी एवं गन्ना महाप्रबंधक ओपी वर्मा ने खेत में ट्रेंच विधि से गन्ना प्रजाति 15023 के बीच की नालियों में रखकर मानसून गन्ना की बुआई का शुभारंभ किया। जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों को बताया ट्रेंच विधि से बुआई करते समय लाइन से लाइन की दूरी पांच फीट एवं पौधे से...