चक्रधरपुर, जून 29 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के जुरुली क्रू लॉबी में आज लोको पायलट और सहायक लोको पायलटों ने एक बैठक आयोजित की। बैठक में डांगुआपोशी और जुरुली के लगभग 300 चालक और सहायक चालक शामिल होकर रेलमंडल के अधिकारियों के द्वारा ट्रांसफर और पोस्टिंग का गलत तरीके के नियोजित करने का आरोप लगाया है। चालकों का शिकायत है कि रेल मंडल के अधिकारी दिन प्रतिदिन नए नए नियम के मुताबिक मनमौजी ढंग से चालाक और सहायक चालकों का ट्रांसफर पोस्टिंग कर रहे है जिससे लंबे समय से शाखा लाइनों में कार्यरत चालकों का मुख्य लाइन में ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों के द्वारा पहले बनाए गए नियमों के आधार और पहले शाखा लाइनों से मुख्य लाइन या होम लॉबी में ट्रांसफर का प्रावधान है लेकिन अब नए अधिकारियों के आने के बाद पहले के शाखा लाइन के लॉब...