पिथौरागढ़, मई 29 -- मानसून काल को देखते हुए गुरूवार को एसडीएम आशीष जोशी के निर्देश पर अधिकारियों ने नगर की बंद नालियों का निरीक्षण किया। इस दौरान डिग्री कालेज मार्ग,जवाहर चौक,शहीद चौक,पुराना बाजार सहित विभिन्न मार्ग में अधिकारियों ने संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाकर बंद नालियों और कलमटों को खोलने के लिए चिन्हित किया। नगर पालिका को लगातार नालियों की सफाई और बंद नालियों को खोलने के निर्देश दिए गए। व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत और प्रकाश बोरा,अर्जुन मेहरा ने कहा कि जहां एक और एनएच के बंद कलमटों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है। वही कलमटों के नीचे पानी के निकासी के लिए बरसाती नाला नहीं होने से आवासीय घरों में पानी घुस जाता है। जिससे मकान को खतरा पैदा हो रहा है। बताया कि उन्होंने विभाग से पानी निकासी के लिए बरसाती नाला निर्माण करने की मांग की ह...