बिजनौर, दिसम्बर 16 -- जिला स्तरीय अधिकारियों ने कारागार का औचक निरीक्षक कर बंदियों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को जाना। सर्दी के मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने बंदियों की अतिरिक्त देखभाल, पर्याप्त वस्त्र और स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला न्यायाधीश संजय कुमार, डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार की समस्त बैरकों का भ्रमण किया और वहां निरुद्ध बंदियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। बैरकों की गहन तलाशी कराई गई, जिसमें कोई भी निषिद्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। कारागार चिकित्सालय में उपचाराधीन बंदियों से उनकी बीमारी, उपचार और उपलब्ध कराई जा रही दवाओं के संबंध में जानकारी ली अधिकारियों ने महिल...