बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम एवं सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता में पीएम धन-धान्य कृषि योजना की वर्चुअल बैठक हुयी। उन्होंने योजना के डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान की तैयारी की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके पश्चात् आउटपुट इंडीकेटर्स एवं आउटकम इंडीकेटर्स के बारे में चर्चा की। डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान तैयार करने में आ रही समस्याओं का समाधान किया गया। डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान को पांच दिसंबर तक अपलोड करने और आउटपुट एवं आउटकम इंडीकेटर्स की सूचना 15 दिसंबर तक पोर्टल में भरने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी जे रीभा, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय, उप कृषि निदेशक डा. अभय कुमार सिंह यादव आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...