जमशेदपुर, जून 15 -- पूर्वी सिंहभूम में सरकारी योजनाओं और सेवाओं की जमीनी सच्चाई को परखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर यह अभियान प्रत्येक शनिवार को संचालित हो रहा है, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्रों के पंचायतों व वार्डों का नोडल पदाधिकारियों द्वारा दौरा किया जा रहा है। इस शनिवार परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, एनईपी निदेशक संतोष गर्ग, एसडीओ घाटशिला सुनील चंद्र, डीसीएलआर नीत निखिल सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, एसओआर राहुल आनंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय समेत अन्य अधिकारियों ने जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का निरीक्षण किया।...