बागपत, जनवरी 30 -- एआरटीओ, टीआई और डीसीओ ने बुधवार को बागपत शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान की समीक्षा की। पेट्रोल पंप संचालकों को बगैर हेलमेट लगाए पेट्रोल लेने आने वाले दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए, साथ ही जागरूकता के लिए पंपलेट वितरित करने और होर्डिंग लगाने के निर्देश दिए। हेलमेट लगाकर पेट्रोल लेने आए दुपहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल भेंट करते हुए प्रोत्साहित किया। परिवहन आयुक्त ने प्रदेश में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नो हेलमेट-नो फ्यूल के आदेश जारी किए थे। आदेशों में कहा गया था कि कोई भी पेट्रोल पंप संचालक बगैर हेलमेट लगाए दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल न दें, साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए आदेशों का पालन कराने के निर्देश दिए थे। बुधवार को एआरटीओ राघवेंद्र सिंह,...