गिरडीह, फरवरी 26 -- देवरी। खोरीमहुआ अनुमंडल के एलआरडीसी एवं सीओ श्यामलाल मांझी ने मंगलवार को देवरी अंचल के खटौरी पंचायत के कानीकेंद गांव का दौरा किया। जहां नव प्राथमिक विद्यालय कानीकेंद के पास संचालित पत्थर खदान का निरीक्षण किया। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि उक्त स्कूल के पास पत्थर खदान संचालित करने की सूचना एवं उपायुक्त गिरिडीह के निर्देश पर कानीकेंद व हांसेबारी मौजा में संचालित पत्थर खदानों की जांच की गयी। जांच के क्रम में हांसेबारी में संचालित पत्थर खदान की लीज अवधि 2031 तक पायी गयी। कानीकेंद मौजा में चिन्हित स्थल के पास किसी प्रकार का उत्खनन कार्य नहीं हो रहा था। वहां कोई भी व्यक्ति अथवा उत्खनन कार्य से संबंधित मशीन भी नहीं थी। एलआरडीसी सुनील प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में समर्पित की जाएगी। मौक...