जमशेदपुर, फरवरी 16 -- जमशेदपुर।जिले के सभी 11 प्रखंडों के नामित नोडल पदाधिकारियों ने शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तय पंचायतों का दौरा किया। साप्ताहिक निरीक्षण में उन्होंने पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली दुकान, स्वास्थ्य उपकेन्द्र, मनरेगा योजना तथा स्कूलों का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन सहित स्थानीय लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का निर्देश प्रखंड के पदाधिकारियों को दिया।इस क्रम में आईटीडीए के परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने घाटशिला प्रखंड की बड़ा खुर्शी, धालभूम की अनुमंडल पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार ने बोड़ाम प्रखंड के बेल्डीह, घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी ने चाकुलिया के मालकुंडी, कार्यपालक पदाधिकारी अमन कुमार...