महोबा, जनवरी 24 -- कुलपहाड़, संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर के विशेष पुनरीक्षण शिविर में अधिकारियों ने नोटिस की सुनवाई करते हुए मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज करें। इन दिनों एसआईआर सर्वे को लेकर पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। शनिवार को तहसील सभागार में शिविर में उपजिलाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने तहसीलदार प्रमित कुमार सचान, एईआरओ प्रवेंद्र कुमार की मौजूदगी में नोटिस की सुनवाई की। अधिकारियों के द्वारा फार्म के साथ प्रमाण पत्र हासिल कर सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई की गई। बता दें कि मतदाता सूची में नाम न आने वाले मतदाताओं को आयोग के द्वारा निर्धारित किए गए पहचान पत्र के साथ फार्म 6 भरकर अधिकारियों को सौंपना है। बीएलओ के द्वारा भी जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं है उनसे लगातार संपर्क कर फार्म 6 भरवाने का काम किया जा रहा है।...