समस्तीपुर, अक्टूबर 19 -- समस्तीपुर। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मतदाता जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार नेतृत्व अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने की। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मियों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए अपनी पूर्ण निष्ठा से कार्य करने तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में स्वीप एवं मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, विभिन्न...