एटा, जुलाई 16 -- बुधवार को जिले की तीनों तहसील क्षेत्र में कृषि एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने खाद-बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। इसमें कई दुकानों के अभिलेख पूर्ण न होने पर लाइसेंस निलंबित किए गए, वहीं कई दुकानों पर गुणवत्ता में संदेह दिखने पर खाद-बीज के नमूने लिए गए। बुधवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह एवं नायब तहसीलदार शास्वत अग्रवाल ने जलेसर क्षेत्र में अटल बीज भंडार नामक दुकान से 02 बीज के और 01 डीएपी का नमूना लिया गया। अभिलेख अपूर्ण पाए जाने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया। इसी प्रकार पचौरी बीज भंडार एवं आलम बीज भंडार नामक दुकान से बीज के तीन नमूने लिए गए और अभिलेखों का रखरखाव ठीक न होने के कारण नोटिस दिए गए। इसौली चौराहा स्थित एसजीसी ट्रेडर्स दुकान बंद पाए जाने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया। गांव सकरौली में कल्पना क...