गुमला, सितम्बर 13 -- गुमला। अधिकारियों के दल के शुक्रवार को जिले में कृषि विज्ञान केंद्र गुमला द्वारा संचालित धान बीज उत्पादन कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया। केंद्र अपने प्रक्षेत्र भरनो फार्म और सालम नवाटोली फार्म में क्रमशः धान की किस्म सीआर धान-320 और स्वर्ण श्रेया का प्रजनन कर आधार बीज तैयार कर रहा है। वहीं काशी टोली, हापामुनि और घाघरा प्रखंड के किसानों के साथ मिलकर धान प्रभेद एमटीयू-1010 का आधार-1से आधार-2 बीज उत्पादन कराया जा रहा है। निरीक्षण कार्य में भूमि संरक्षण पदाधिकारी व बीज प्रमाणन पदाधिकारी आशीष प्रताप,उद्यान विभाग के दीपक कुमार सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार वैश्य और बीज उत्पादक कृषक भरत कुमार मिश्रा और सुखराम उरांव की उपस्थिति में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...