रांची, जनवरी 19 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। ओरसापाठ घाटी के सड़क दुर्घटना के बाद सोमवार को मानवीय संवेदना के साथ महुआडांड़ में एकजुटता दिखी। हर सामुदाय के लोंगों को जैसे ही सूचना मिली अस्पताल पहुंच गए। स्थानीय डॉक्टर, ट्रेनिंग कर घर में बैठी नर्स ने घायल के प्रति समर्पित भावना से कार्य किया। वहीं लातेहार जिले के मानिका, गारू, बरवाडीह, नेतरहाट, लातेहार, गुमला सहित छत्तीसगढ़ बॉर्डर से सटे लगभग 35 एंबुलेंस मरीजों को इलाज के लिए दिन रात लगे रहे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। कार्मेल हॉस्पिटल,आस्था,गेटवेल,चांदनी दवाखाना सहित कई संचालक ने अपने अस्पताल को सभी के इलाज और रहने की व्यवस्था कर दी। जिससे जैसे हुआ इलाज को अपने यहां बेड सहित कई अन्य सुविधा उपलब्ध कराई। इधर वन विभाग और स्थानीय लोग मरीजों के परिजनों के लिए अलाव की...