लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर मैना बगीचा के समीप अंचलाधिकारी रामनारायण खलखो और नगर प्रशासक के नेतृत्व में मैना बगीचा दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा बाड़ी और मध्य विद्यालय पावरगंज दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूजा समितियों ने प्रशासन के समक्ष कई समस्याएं रखीं। समितियों ने बताया कि क्षेत्र में नाली जाम की वजह से गंदा पानी बहता है। सड़क पर जाम की स्थिति रहती है। जगह-जगह जल जमाव की समस्या है। इसके अलावा साफ-सफाई और स्ट्रीट लाइट की भी दिक्कत है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि इन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालुओं और आम लोगों को काफी परेशानी होती है। सुरक्षा को लेकर भी समितियों ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि पंडालों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु...