लोहरदगा, अप्रैल 30 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला प्रशासन, लोहरदगा की ओर से संचालित होमी जहांगीर भाभा कोचिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में बुधवार को उपायुक्त डा वाघमारे प्रसाद कृष्ण शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आईआईटी-जेईई मेंस में उत्तीर्ण हुए संस्थान के दो छात्र निशांत कुमार और शिशुपाल उरांव को सम्मानित किया। डीसी ने उक्त संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन लोहरदगा की ओर से संस्थान में इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज में प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क तैयारी करायी जाती है। जिला प्रशासन के इस पहल का लाभ सभी उठाएं। उक्त परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराएं। यह पहल इसलिए कि गयी है ताकि छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए मोटी राशि खर्च न करना पड़े। इस संस्थान के दो छ...