बागपत, अप्रैल 8 -- बड़ौत में गत 28 जनवरी की सुबह निर्वाण महोत्सव के दौरान हुए मानस्तंभ हादसे की जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी गई है। 50 पेज की इस जांच रिपोर्ट में हादसे के कारणों के साथ ही जिम्मेदारों का उल्लेख किया गया है। इतना ही नहीं भविष्य में हादसे की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव भी दिए गए है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद डीएम ने उसका पुनरीक्षण शुरू करा दिया है। डीएम का कहना है कि परीक्षण के बाद हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, गत 26 जनवरी को बड़ौत के दिगंबर जैन कॉलेज में जैन समाज भगवान आदिनाथ का निर्वाण महोत्सव मना रहा था। इसके लिए जैन समाज के लोगों ने कॉलेज परिसर में स्थित मानस्तंभ पर पहुंचने के लिए लकड़ी की मचान बनवाई हुई थी। 28 जनवरी की सुबह जैसे ही श्रद्धालु भगवान आदिनाथ का जलाभिषेक करने के ल...