सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शुक्रवार को अचानक जिला जल, डीएम, एसपी, सीजेएम जिला जेल पहुंच गए। अधिकारियों ने पूरे जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ भी प्रतिबंधित सामान नहीं मिला। सारी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को आवश्क दिशा निर्देश दिया। अधकारियों में जिला जेल पहुंच कर भोजनालय, बैरकों व बंदियों का गहन निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नियमित रूप से उनके व जेल स्टाफ द्वारा जेल की चेकिंग की जाती है। जिला कारागार में निरीक्षण के समय सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पायी गयी। जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाए इसके लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कारागार में आने वाले प्रत्येक नए कैदियों का जेल के डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक न...