बागपत, जून 18 -- जिला न्यायाधीश समेत अधिकारियों ने मंगलवार को जिला कारागार बागपत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में मौजूद व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और कैदियों की सुरक्षा, भोजन, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की। जिला न्यायाधीश मनोज कुमार, जिलाधिकारी अस्मिता लाल और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय मंगलवार को अचानक जिला जेल अब्दुलपुर निरीक्षण को पहुचे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जेल के विभिन्न बैरकों, रसोईघर, अस्पताल और सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं को परखा। जिला न्यायाधीश मनोज कुमार ने कहा कि बंदियों के अधिकारों का संरक्षण करते हुए उन्हें सुधार की दिशा में प्रेरित किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद करने पर बल दिया। अधिकारियों ने जेल प्रशासन को पार...