उन्नाव, अगस्त 31 -- उन्नाव। लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोटके बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन व अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को पटाखा बिक्री व भंडारण की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सीएफओ अनूप सिंह के निर्देशन में अब्बासपुर क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान एफएसओ राममिलन ने मय फोर्स के साथ संचालित पटाखा दुकानों की छानबीन की। अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि दीपावली पर्व से पहले बाजारों में पटाखों की अवैध बिक्री, अनुचित भंडारण या सुरक्षा मानकों की अनदेखी न हो। छापेमारी दौरान दुकानों में रखे गए पटाखों के लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और सुरक्षा इंतज़ामों की गहनता से जांच की गई। जिन दुकानों में सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई। वहां सख्त चेतावनी दी गई और लाइसेंस न होने पर तत्काल कार्रवाई की ग...