श्रावस्ती, जुलाई 1 -- इकौना। तहसील इकौना में कर्बला की जमीन को लेकर मोहर्रम कमेटी के लोग मांग कर रहे थे। इस पर इकौना एसडीएम ओम प्रकाश की ओर से कर्बला में ताजिया दफन करने के लिए इकौना देहात सीमा पर ग्राम खांवापोखर में कर्बला की जमीन चिन्हित किया है। रविवार को एसडीएम ओम प्रकाश, सीओ भरत लाल पासवान व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और मोहर्रम कमेटी के लोगों को अवगत कराया। मोहर्रम कमेटी उपाध्यक्ष अब्दुल अजीज खान व पदाधिकारी प्रशासन की ओर से चिन्हित जमीन को कर्बला के रूप में लेने को तैयार नहीं थे। प्रशासन ने मौके पर साफ सफाई करा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...