अल्मोड़ा, मई 14 -- पिछले साल आई आपदा में हुए नुकसान और आवासों को बने खतरे को दूर करने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों को अधिकारियों ने मना लिया है। जल्द ही यहां सुधारीकरण का काम किया जाएगा। आपदा से हुए नुकसान की भरपाई नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को सूपाकोट में क्रमिक अनशन शुरू किया था। ग्रामीणों के आवासों को बने खतरे की रोकथाम करने और प्राचीन नौले को बचाने की गुहार लगाई थी। क्रमिक अनशन में गांव की बुजुर्ग महिला आनंदी पांडे, चित्रा पांडे, धीरज कुमार पांडे, दीपक पांडे सहित अन्य बैठे थे। इसके बाद बीडीओ खजान चंद्र जोशी के निर्देश पर एबीडीओ आनंद बल्लभ भट्ट विभागीय अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों को 15 जून तक गधेरे के दोनों और सुरक्षा दीवार बनाने, नौले का जीर्णोद्धार करने तथा आवासीय भवनों की सुरक्षा के प्रबंध ...