सुल्तानपुर, दिसम्बर 5 -- मोतिगरपुर,संवाददाता। सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने गुरुवार को मिझौडा गन्ना मील से सम्बद्ध गन्ना क्रय केंद्र डींगुरपुर बनकेगांव के औचक निरीक्षण मे मिली खामियो पर डीएम कुमार हर्ष से दूरभाष पर जांच कराकर कमियो को दूर कराने की बात कही थी । डीएम ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की, टीम ने जांच कर रिपोर्ट डीएम को सौपने की बात कही। क्षेत्र के आधा दर्जन किसानों ने डींगुरपुर बनकेगांव स्थित गन्ना क्रय केंद्र मे तौल मे प्रति ट्रॉली पीछे एक कुंतल अतिरिक्त गन्ने की कटौती की शिकायत विधायक से की थी। गुरुवार को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के औचक निरीक्षण मे काटा क्लर्क विनोद ने स्वीकार किया। विधायक ने नाराजगी जताते हुए डीएम से जांच कराकर अतिरिक्त कटौती के गन्ने का पैसा वापस कराने जांच की बात कही थी, डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर ए...