पूर्णिया, मई 31 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। सांख्यिकी विभाग एवं कृषि विभाग ने चांदी पंचायत के चांदी गांव में मकई फसल के लिए क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया गया। किसान योगेन्द्र सिंह के खेत में मकई फसल का क्रॉप कटिंग हुआ। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी युगल किशोर मेहरा, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी गोपाल कुमार शर्मा, सांख्यिकी क्रमी तपेश कुमार यादव कि मौजूदगी में फसल कटनी का प्रयोग किया। सर्वप्रथम बाल लगे मक्का के खेत को 50 वर्ग मीटर में चिन्हित कर कटाई की गई। फिर बाल को अलग किया गया। जिसमें बाली की संख्या 300 और बाली का बजन 67.350 किलोग्राम हुआ। बाली को तैयार करने पर हरा दाना का वजन 53.450 किलोग्राम दर्ज किया गया। किसान द्वारा बताया गया कि अपने खेत में मक्का के बीच उन...