बेगुसराय, मार्च 1 -- नावकोठी। प्रखंड की पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में संजय खाद दुकान का निरीक्षण बीडीओ चिरंजीव पाण्डेय एवं अंचलाधिकारी सूरज कुमार ने किया। निरीक्षण के क्रम में प्रतिष्ठान की भंडार पंजी, वितरण पंजी, ई पॉश मशीन आदि का मुआयना किया। पंचायत समिति की बैठक में उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा किसानों को उर्वरक मिलने में कठिनाई, मनमानी कीमत वसूलने की शिकायत का मामला सदस्यों ने सदन में उठाया था। इस कड़ी में ही निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रेता अनावश्यक रूप से किसानों को परेशान नहीं करें अन्यथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई उमाशंकर झा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...