बांका, जुलाई 13 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर कृषि फार्म का पटना एवं बांका के कृषि अधिकारियों ने शनिवार को निरीक्षण किया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि कृषि निदेशालय पटना के संयुक्त निदेशक विनय कुमार पाण्डेय, सहायक निदेशक (रसायन) श्रीकृष्ण कांत, उप निदेशक (यांत्रिकीकरण) रजनीश मंडल एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी निखिल कुमार आदि ने कृषि फार्म का निरीक्षण किया। उन्होंने बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया तथा कृषि यांत्रिकीकरण योजना के लाभुकों से बातचीत की एवं यंत्रों तथा अनुदान का भौतिक सत्यापन किया। संयुक्त निदेशक ने जैविक खेती पर जोर देते हुए वर्मी कंपोस्ट बेड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कृषि विभाग की योजनाओं का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। इस मौके पर बीएओ विनय कुम...