बिजनौर, दिसम्बर 6 -- डॉ नरेश जौहरी, एवं डॉ आरपी विश्वकर्मा उप मुख्य चिकित्साधिकारी बिजनौर नजीबाबाद के ईवा अस्पताल में जांच को पहुंचे। पीड़ित पक्ष व विवेचक की अनुपस्थिति होने पर इसका विरोध किया गया। अस्पताल को पुन: सील कर दिया गया। नजीबाबाद में हरिद्वार रोड स्थित ईवा हॉस्पिटल में बिजनौर से आये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सील तोड़ कर बिना पीड़ित पक्ष को बुलाये जांच करने का विरोध किया। अधिकारियों ने दोबारा सील कर दिया। कुछ दिन पूर्व एक महिला की मौत को लेकर हुए हंगामे के बाद हरिद्वार रोड स्थित ईवा हॉस्पिटल को सील कर दिया था। शुक्रवार को मृतक महिला के परिजन और भाकियू भानू युवा जिलाध्यक्ष अचल शर्मा ने जब अस्पताल खुला पाया और अंदर जांच अधिकारियों को बयान लेते हुए देखा तो इसका विरोध किया। जांच के दौरान पीड़ित पक्ष की मौजूदगी होनी चाहि...